कानपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आज कानपुर पहुंचे।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आज कानपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने होने वाले स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनावों के लिए केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया इस दौरान समाजवादी पार्टी के वर्तमान विधायक हसन रूमी और पूर्व विधायक सतीश निगम और मुनींद्र शुक्ला समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जब का स्वागत किया।
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि कानपुर उन्नाव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवार प्रियंका यादव और स्नातक निर्वाचन के लिए डॉक्टर कमलेश यादव को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है और हमारे कार्यकर्ताओं को और पार्टी को इस बात का पूरा भरोसा है कि इस बार शिक्षक निर्वाचन और स्नातक निर्वाचन के चुनाव में समाजवादी पार्टी की भारी मतों से जीत होगी और मैं कानपुर के इन दोनों उम्मीदवारों को जीतने की शुभकामनाएं देता हूं
नरेश उत्तम पटेल , प्रदेश अध्यक्ष सपा