मिश्रिख\सीतापुर। एसडीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख की रिपोर्ट
मिश्रिख\सीतापुर। तहसील मिश्रिख के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मिश्रिख अनिल कुमार ने की जिसमे राजस्व विभाग की कई शिकायतें आई सभी शिकयतों में जॉच कर निस्तारण के आदेश दिए। समाधान दिवस में कुल 32 शिकायते आई राजस्व विभाग 22, विकास विभाग 06, पुलिस विभाग 06, कृषि विभाग 01 आदि शिकायतें आई। जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया।
वहीं गुड्डी देवी पत्नी राजेश निवासी ग्राम मुशौली मजरा बड़रावां ने समाधान दिवस में शिकायत करते हुए बताया कि उनकी भतीजी बीते 16 दिन पहले घर से तारीख पेशी लेने के लिए न्यायालय उप जिलाधिकारी मिश्रिख गई थी लेकिन लौट कर घर नही पहुंची। जबकि मुकदमे की तारीख लेकर दिन के लगभग 2:00 बजे बीते 6 जनवरी को वापस घर लौट गई थी। पीड़िता ने 7 जनवरी को मछरेहटा थाने में तहरीर देकर गायब किशोरी को बरामद कराए जाने की मांग की थी लेकिन अभी तक मछरेहटा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर पीड़िता ने समाधान दिवस में रोने बिलखने लगी।
समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम मिश्रिख ने पीड़िता के रोने पर द्रवित होकर शीघ्र जॉच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सुशील कुमार यादव, तहसीलदार मनीष कुमार, मछरेहटा वीडियो ओम प्रकाश, समाज कल्याण एडीओ अमिताभ वर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।