हरदोई। मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड का आवंटन निरस्त कर कब्जा हटाया गया।
हरदोई। उपजिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला ने बताया है कि मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड बरखेरवा अहिरोरी के पक्ष में एक तालाब का आवंटन किया गया था। तालाब की गाटा संख्या 1234 इ है जिसका क्षेत्रफल 2.971 हे० है।
समिति द्वारा पिछले 2 वर्षों से लगान का भुगतान नही किया जा रहा है। इसलिए जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में 13 जनवरी 2023 को आवंटन निरस्त कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 34 खातेदारों को कब्जा दिला दिया गया है। इसके साथ ही मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड बरखेरवा अहिरोरी को हस्तक्षेप करने से मना कर दिया गया है।