Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    पिहानी। गणतंत्र दिवस पर पिहानी कोतवाल किए गए सम्मानित, पुलिस समाज का रक्षक होती है : मौलाना उस्मान गनी

    नवनीत कुमार राम जी

    ......... ऑल इंडिया पयामे इंसानियत संस्था ने उप निरीक्षक व हेड कांस्टेबल समेत पुलिस कर्मियों को गुलाब फूल  व  मिठाई देकर बेहतरीन पुलिसिंग की प्रशंसा की। 

    पिहानी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोतवाली पिहानी में कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी को ऑल इंडिया पयामे  इंसानियत संस्था ने शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह उप निरीक्षक मोहम्मद अजीम, उप निरीक्षक रामलाल, हेड कांस्टेबल पवन सिंह ,संदीप कुमार ,सौरभ कुमार ,ओमवीर, शिव बाबू, राजेश कुमार, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ,उप निरीक्षक कन्हैया लाल, दिलीप कुमार समेत कई पुलिसकर्मियों को गुलाब फूल व मिठाई देकर बेहतर पुलिसिंग को सराहा। इस मौक़ा पर मौलाना अबुल्लैस नदवी,ने पुलिस बल के कार्य को सराहते हुए कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहती है। 

    पुलिस हमारे जीवन को सुरक्षा एवं सहायता प्रदान करने के लिए अहम भूमिका निभाती है। पुलिस त्याग, बलिदान एवं समर्पण की मिसाल है, जो दूसरों की रक्षा के लिए अपना पूर्ण जीवन समर्पित कर देती है।सर्दी, गर्मी एवं बरसात सभी मौसम में हमारी हिफाजत करने वाली पुलिस पर हमें गर्व होना चाहिए। मौलाना उस्मान गनी (इमाम ईदगाह), ने कहा कि  अगर पुलिस ना होती तो समाज में डकैती, खून-खराबा, चोरी जैसी वारदातें काफी और अधिक बढ़ जाती।पुलिस के भय से मुज़रिम भागते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें आखिरकार पकड़ लेती है और सलाखों के पीछे डाल देती है। 

    समाज में अगर पुलिस ना होती तो अपराध और अधिक तेज़ी से बढ़ जाते। पुलिस का कर्त्तव्य व दायित्व है कि वह समाज में चोरी, डैकती, हत्या, दंगे जैसे अपराधों पर नियंत्रण रखे और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखे। मौलाना अता उल्ला कासमी(सद्र जमीयत उलमा)मौलाना इस्माईल नदवी,मौलाना अलाउद्दीन नदवी,मौलाना इनामुल नदवी,मास्टर साजिद खान, हाफिज नईमुद्दीन,, मास्टर अब्दुल कय्यूम,फरहान,तबरेज,तुफैल आदि लोग खास तौर से मौजूद रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.