वाराणसी। शहर को साफ रखने के लिए नगर निगम ने चलाया स्वच्छ ढाबा अभियान
......... रेस्टोरेंटों में आने वाले ग्राहकों और नागरिकों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
वाराणसी। शहर को स्वच्छ रखने के क्रम में नगर निगम ने शुरू किया है स्वच्छ ढाबा जागरूकता अभियान। उत्तर प्रदेश शासन एवं वाराणसी नगर आयुक्त की तरफ से नगरीय क्षेत्र में स्थित ढाबा, रेस्टुरेंट पर स्वच्छता के मानकों को पूरा करने तथा प्रतिष्ठानों पर आने वाले ग्राहकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। नगर के विभिन्न स्थानों पर पांच जनवरी 2023 से 12 जनवरी तक विषेश ढाबा अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य बिंदु ढाबे के साफ सफाई, कूड़े का विभाजन, शौचालय की सफ़ाई एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध पर जोर दिया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत ढाबों पर शासन निर्देशित नियमानुसार बैनर लगाया जा रहा है। तो वही ढोल, कार्टून के साथ ढाबो पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जन सहभागिता के लिए शिवपुर, चेतगंज, नदेसर इत्यादि जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर पंजीकृत किया जा रहा है एवं उन्हें आगामी दिनों में स्वछ रैंकिंग के आधार पर रेटिंग मुहैया कराई जाएगी तथा पुरस्कृत भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश शासन एवं वाराणसी नगर निगम के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए प्रतिष्ठानों के संचालक भी आम जन मानस से सहयोग की अपील कर रहे है।