Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

    इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में खंड शिक्षा अधिकारियों कानपुर नगर क्षेत्र में अवस्थित किराए के भवनों में संचालित परिषदीय विद्यालयों को शिफ्ट किए जाने के प्रस्ताव को निरस्त कराने के संबंध में प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर एवं जिलाधिकारी कानपुर नगर  को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया। 

    उक्त के संबंध में विज्ञप्ति में  हरिश्चंद्र दीक्षित द्वारा बताया गया कि कानपुर नगर के 35 परिषदीय विद्यालयों को खंड शिक्षा अधिकारियों के प्रस्ताव पर दिनांक 26/12/2022 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किराए के भवनों में संचालित विद्यालयों को अनियंत्रित शिफ्ट किए जाने का आदेश जारी किया गया तथा उक्त व्यवस्था दिनांक16/01/2023 से लागू करने हेतु निर्देशित भी किया गया जिसका विरोध करते हुए  दीक्षित ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 से वंचित करने का कुचक्र रचा जा रहा है जिससे उनके मौलिक अधिकारों का खनन हो रहा है इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपना ज्ञापन सक्षम अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया है जिन  भवनों को  जर्जर होना दर्शाया गया है वह मात्र शिक्षा अधिकारियों एवं भवन स्वामी स्वामियों  दुर भी संधि का  परिणाम मात्र है जिसकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने हेतु  दीक्षित ने आयुक्त  कानपुर मंडल कानपुर एवं जिलाधिकारी महोदय कानपुर नगर कानपुर से आग्रह किया उक्त प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से  हरिश्चंद्र दीक्षित के अलावा, राजाराम, छत्रपाल कनौजिया, आरपी यादव, अनिल कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.