कानपुर। निर्मला देवी ने लगाई गुहार, दबंग मुझसे व मेरे परिवारजनो से आए दिन करते है लडाई़ झगडा़ व मारपीट।
कानपुर से ताकि हैदर की रिपोर्ट
कानपुर। प्रेस क्लब मे प्रेसवार्ता करते हुए हनुमंत बिहार निवासिनी निर्मला देवी ने मीडिया से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे घर के सामने रहने वाले दबंग मुझसे व मेरे परिवारजनो से आए दिन लडाई़ झगडा़ व मारपीट करते है। बीती 6 जनवरी 2022 दोपहर करीब 1 बजे मेरा छोटा पुत्र नवनीत अपनी गाडी़ खडी़ कर रहा था।
![]() |
निर्मला देवी पीडिता |
जिसका विरोध करते हुए करूणेश शुक्ला उनकी पत्नी नीलम शुक्ला पुत्र पीयूष, आयुष किरायदार अमित मिश्रा ,अबंर,प्रकाश ,करूणेश ,श्रिषी मिश्रा.,सभी एक राय होकर मारने लगे जब मै और मेरी बहुए बीच बचाव करने पहुंची तो मुझे और मेरी बहुओ को भी पीटने लगे जिस दौरान मेरा पुत्र पुनीत गंभीर रूप से घायल हो.गया। पुलिस. को सूचना देने पर तीन लोग को थाना हनुमंत विहार पकड़कर ले गयी थोडी़ देर बाद.बिना कार्यवाही किए ही छोड़ दिया फिर आकर दबंग गाली गलौज करने लगे पीड़िता ने बताया कि वो कैंसर पीडि़त व ह्रदय रोगी है फिर भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।