गया\बिहार। सरकार के अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग बिहार, पटना अपने सभी कर्मियों को संपत्ति के ब्यौरा सरकार की वेबसाइट पर सार्वजनिक करने का निर्देश जारी किया।
संवाददाता प्रमोद कुमार यादव गया बिहार
गया\बिहार। राज्य सरकार के समूह 'क', 'ख' एवं 'ग' के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों (सभी उपक्रमों यथा बोर्ड, निगम सोसाइटी पर्षद इत्यादि में कार्यरत कर्मियों सहित) से चल-अचल सम्पति तथा दायित्वों की विवरणी प्राप्त कर उन्हे वेबासाइट के माध्यम से सार्वजनिक किया जाना है।
इसी परिप्रेक्ष्य में गया जिला अन्तर्गत सभी विभागों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों तथा राज्य सरकार के लोक उपक्रमों, बोर्डों, निकायो एवं निगमों को आदेश दिया गया है कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के वेबसाईट www.gad.bih.nic.in से विहित प्रपत्र डाउलोड कर अपने अधीन वेतन प्राप्त करने वाले कार्यरत समूह क, ख एवं ग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का चल-अचल सम्पति तथा दायित्वों की विवरणी निम्न निदेशों का अनुपालन करते हुए दिनांक 25.01.2023 तक अचूक रूप से जिला स्थापना शाखा, गया में गठित कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
- चल-अचल सम्पति तथा दायित्वों की विवरणी A4 size सफेद रंग के कागज पर स्वीकार किये जायेंगे। हस्तलिखित एवं मैनुअल टाईप डाटा स्वीकार नहीं किया जायेगा।
- विवरणी कम्प्यूटर टंकित ही स्वीकार किया जायेगा।
- विवरणी के पृष्ठ एक ही तरफ टंकित हो (कुल-03 पृष्ट) ताकि डाटा स्कैनिंग में कठिनाई न हो।
- विवरणी के प्रत्येक पृष्ठ पर संबंधित पदाधिकारी/कर्मियों का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है तथा सभी कॉलम पूर्ण रूपेण भरे गये हो।