कानपुर। प्रियंका यादव ने डी०ए०वी० संस्थान के सचिव मानवेन्द्र स्वरूप से भेट कर समर्थन मांगा।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। उन्नाव खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी एवं उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट एवं शिक्षक महासभा की अधिकृत प्रत्याशी प्रियंका यादव डी०ए०वी० संस्थान के सचिव मानवेन्द्र स्वरूप से सहयोग व समर्थन के लिए भेट की। प्रियंका यादव ने कहा कि उ०प्र० के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० मुलायमसिंह यादव जी ने शिक्षकों की रिटायरमेन्ट की उम्र जो 60 वर्ष थी उसको 62 वर्ष कर दिया था उन्होंने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में एक बार 300 जू० हाईस्कूल, दूसरी बार में 1100 जू0 हाईस्कूलों को तथा मदरसा व संस्कृत विद्यालयों को ग्राण्ट इन एड पर लेकर प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य किया था।
यदि शिक्षकों का प्रथम वरीयता का मुझे वोट मिलता है एवं विजयी होती हूं तो स्व० मुलायम सिंह यादव के आदर्शों पर चलकर शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करती रहूंगी। प्रियंका यादव का कचेहरी चौराहे पर मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिरअली उस्मानी युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा० महेन्द्र सिंह यादव ने माला भेंट करके स्वागत किया। प्रियंका यादव के समर्थन में शिक्षकों से सम्पर्क करने वालों में एम०एल०सी० वाराणसी लाल बिहारी यादव , पुत्तन सिंह यादव चौधरी रामवीर सिंह वित्त विहीन शिक्षक सभा चुनाव प्रभारी डा० राम गोविन्द जी (चुनाव प्रभारी), कुलदीप सक्सेना जी, योगेश वर्मा पूर्व पार्षद, उमादेवी एडवोकेट, प्रदीप यादव, अरविन्द कुमार गौतम, जयन्त सिंह, रामसिंह, सोमवती, रूबीना कुरैशी, विनोद पाल आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।