हरदोई। कान के टाप्स खोने के सदमे में बहू ने खो दी जान, कमरें में फांसी पर लटका हुआ देखा गया शव, पति गया था नौकरी पर, घर वाले सेंक रहे थे धूप।
हरदोई। कानों के टाप्स खोने के सदमें में एक बहू ने अपने कमरें में दुपट्टे से लटक कर फांसी लगा ली।इस पता ऐसे हुआ,जब उसका देवर मोबाइल का चार्जर निकालने कमरें में पहुंचा। उसके चीखने-चिल्लाने पर लोगों को इसका पता हुआ। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने वाली युवती कुछ महीने की गर्भवती मालूम पड़ रही थी। फिलहाल सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।
![]() |
प्रतीकात्मक:फोटो |
बताया गया है कि बिलग्राम कोतवाली के मोहल्ला कटरा हैदराबाद निवासी राजू के पुत्र हरिओम की शादी पिछले साल शाहजहांपुर की 24 वर्षीय ज्योति के साथ हुई थी। हरिओम रोडवेज़ में संविदा कर्मी है। उसका बड़ा भाई अपने परिवार के साथ राजस्थान में रहता है, जबकि दो छोटे भाई सत्येन्द्र व अमन यहीं रहते हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद घर वाले बाहर थे। घर में अकेली ज्योति थी। इसी बीच उसका देवर सत्येन्द्र मोबाइल का चार्जर लेने भाभी के कमरें में पहुंचा तो वहां ज्योति का शव पंखे के कुंडे में बंधे दुपट्टे से फांसी पर लटक रहा था।इतना देखते ही सत्येन्द्र चीखता-चिल्लाता हुआ बाहर की तरफ भागा। इसके बाद घर वालों को इस बात का पता चला।इस बारे में बताया जा रहा है कि सुबह ज्योति के कान का टाप्स कहीं खो गया था। काफी देर तक ढूंढने के बाद उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके सदमें में उसने इस तरह का कदम उठाया।इसका पता होते ही एसएचओ और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। ज्योति के मायके वालों को इस बारे में बता दिया गया है।खबर लिखे जाने तक उधर से कोई नहीं पहुंचा था।