सम्भल। आंख दिखाने वाले को देना चाहिए मुंहतोड़ जवाब: बर्क
उवैस दानिश\सम्भल। गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया, विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और निजी संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद राजनीतिक व सामाजिक लोगों ने संबोधन दिया, वहीं सपा सांसद बर्क भी स्कूली बच्चों के सामने शायर बन बैठे और बगैर कौन बिरादरी देखे गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद की अपील की और देश की सुरक्षा संप्रभुता को आप दिखाने वाले के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया।
गुरुवार को जनपद सम्भल की सदर कोतवाली सम्भल क्षेत्र के आचार्य मुकेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया, सम्भल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान गाया, स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सपा सांसद बर्क ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बगैर कौम बिरादरी देखें गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद की अपील की। कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र सक्सेना सहित अन्य वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस और देश की आजादी पर विस्तार से जानकारी दी, वक्ताओं ने कहा कि आज स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे कल देश का भविष्य बनेंगे। अगर गरीब बच्चा नहीं पढ़ पा रहा है तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए यह नहीं देखना चाहिए कि वह किस कौन बिरादरी का है, तालीम के मामले में हम ओर मुल्कों से पीछे हैं। मेरी जो भी खिदमत होगी मैं इस कॉलेज के लिए तैयार हूं यह अभी इंटर कॉलेज है हम चाहते हैं यह डिग्री कॉलेज हो जाए और मैं जहां भी जाता हूं ज्यादातर बच्चे इसी कॉलेज के मिलते हैं।
गणतंत्र दिवस पर सपा सांसद ने चाइना और अन्य मुल्कों का जिक्र करते हुए अपने तेवर दिखाए और कहा कि देश की सुरक्षा संप्रभुता को आंख दिखाने वाले के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया और कहा कि अगर कोई हमें आंख दिखाता है तो हम सबको उसे मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। सांसद बर्क ने संबोधन खत्म करते हुए शायरी अंदाज में बच्चों से कहा कि न देखो बर्क कौन अपना है कौन बेगाना तुम्हारा काम खिदमत है वह कौम कोई इंसान हो।