कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कानपुर पतंग महोत्सव का आयोजन।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कानपुर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। मंडला आयुक्त डॉ राजशेखर व जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने गुब्बारे उड़ाकर महोत्सव का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि प्रशासन की कोशिश रहेगी कि इसको एनुअल फंक्शन के तहत हर वर्ष आयोजित किया जाए। उनका कहना था कि पतंगबाजी करने के लिए कानपुर के वासियों के लिए बहुत अच्छा मौका है।
पतंग महोत्सव में प्रोफेशनल पतंगबाजी के साथ-साथ नए लोग भी महोत्सव में आए हुए है। उनका कहना था कि कानपुर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अच्छा मौका है।