Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। हरियाणा में हुई शूटिंग प्रतियोगिता में श्री बलदेव सिंह एकेडमी के छात्रों का रहा जलवा बरकार।

    ......... प्रतियोगिता में सटीक निशानेबाजी कर मेडल व ट्राफियों पर किया कब्जा

    शिबली इकबाल\देवबंद। हरियाणा में हुई शूटिंग चैंपियनशिप में देवबंद की बलदेव सिंह एकेडमी के खिलाडियों का सटीक निशानेबाजी करते हुए शूटर्स ने मेडल व ट्राफी पर विजय प्राप्त कर एकेडमी और देवबंद क्षेत्र का नाम रोशन किया है।नगर की वृन्दावन सिटी कालोनी स्थित बलदेव सिंह शूटिंग एकेडमी के चेयरमैन पदम सिंह मलिक ने बताया कि हरियाणा के जनपद कुरुक्षेत्र के कस्बा लाडवा में कौशिक मैमोरियल शूट्र्स एकेडमी में हुई प्रतियोगिता में संस्थान के कई खिलाडियों ने प्रतिभाग किया था।एयर रायफल में मणिकांत शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ट्राफी जीती।इनके अलावा रवि, अंशुल,अमित,हर्ष,प्रतीक, चैतन्य,साक्षी व आयुष्मान ने भी सटीक निशाने लगाते हुए गोल्ड व सिल्वर मेडल जीते हैं।

    मेडल व ट्राफी के साथ विजय प्रतिभागी छात्र

    प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर एकेडमी लौटे सभी खिलाडियों का जोरदार स्वागत किया गया। खिलाडियों के उच्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए रेंज चैयरमेन ने भविष्य में भी शानदार प्रदर्शन करते रहने को प्रेरित किया गया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.