बाराबंकी। दो डीसीएम की भिड़ंत में चालक की मौत।
बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत पल्हरी बाईपास के समीप दो डीसीएम की आमने सामने की टक्कर में घायल युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार, रायबरेली जनपद के थाना गुरुबख्शगंज क्षेत्र के ग्राम गढ़ी दुलाराय निवासी धीरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र स्व. शिवबरन सिंह डीसीएम का चालक था कोतवाली नगर क्षेत्र के पल्हरी बाईपास के पास अपनी डीसीएम से जा रहा था तभी आगे जा रही दूसरी डीसीएम के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से धीरेन्द्र बहादुर डीसीएम सहित उसमें जा टकराया इस हादसे में जिला अस्पताल जाये जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।