Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मऊ। मार्च से दौड़ने लगेंगी इंदारा से दोहरीघाट के बीच ट्रेन।

    रिपोर्ट- आसिफ रिजवी

    मऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने शनिवार को इंदारा दोहरीघाट के बीच चल रेलवे ट्रेक को छोटी लाइन से बड़ी और विद्युतीकृत लाइन दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक व डीआरएम ने इंदारा से ट्राली द्वारा कोपागंज, घोसी व दोहरीघाट तक निर्माण कार्यो का निरीक्षण किए।

    पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने बताया कि प्रगति के पथ पर अग्रसर है, लगभग 90 प्रतिशत रूट बड़ी लाइन में परिवर्तित हो गया है। शेष कार्य भी तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में  इंदारा-दोहरीघाट के गेज परिवर्तन का कार्य अंतिम चरण में है जो कि मार्च माह तक पूर्ण हो जाएगा। इसके फलस्वरूप वाराणसी मंडल पूर्ण रूप से ब्रॉडगेज एवं विद्युतीकृत होने वाला पूर्वोत्तर रेलवे का पहला मंडल बन जाएगा।

    दोहरीघाट से इंदारा के बीच मार्च से ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। 35 किमी लंबे इस रेलखंड पर अमान परिवर्तन का काम अब अंतिम चरण में है। इससे पहले डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय ने टिकट काउंटर, मेन गए निकासी, पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.