सीतापुर। उत्पीड़ित सहारा निवेशक संघर्ष समिति ने नगर विकास राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।
शरद कपूर\सीतापुर। उत्पीड़ित सहारा निवेशक संघर्ष समिति सीतापुर के बैनर तले आज नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु को सभी उत्पीड़न सहारा निवेशकों ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई है। निवेशकों का भुगतान किया जाए। लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब होने के कारण हम लोग पीड़ित हैं।
मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है। कि हम लोगों का भुगतान कराने की कृपा करें। जिससे हम लोगों के बच्चों की अरमानों को पूरा किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में नवल किशोर मिश्रा संयोजक/ अध्यक्ष, रितेश गुप्ता महामंत्री, उत्पीड़ित सहारा निवेशक संघर्ष समिति सीतापुर सुरेश यादव केडी निषाद विवेक मिश्रा सुधा राठोर राज कुमार श्रीवास्तव प्रकाश चंद्र वर्मा सीमा राठौर रीतेश वर्मा धीरज त्रिपाठी प्रभाती मौर्य सुनील कुमार अवस्थी कृष्णा राठौर आदि लोगों ने दिया गया है।