बाराबंकी। गरीबो के लिए समर्पित, भाजपा सरकार:- केशव प्रसाद
.......... डिप्टी सीएम पहुँचे सिंधियांवा, चौपाल में बताई भाजपा की उपलब्धियां
बाराबंकी। गरीबों के विकास के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह समर्पित है इस सरकार में बिना किसी भेदभाव के गरीबों तक बराबर सभी योजनाएं पहुंच रही है। इससे पूर्व की सपा सरकार में गरीबों के नाम पर सिर्फ योजनाएं बनायी थी बाकी पैसा जमीन पर पहुंचने के बजाय उनकी तिजोरियों में जाता था। भाजपा सरकार जबसे आयी है तबसे इन लोगों की नींदें हराम है। उक्त बाते प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य ने क्षेत्र के सिंधियावां ग्राम पंचायत में चौपाल में कही।
डिप्टी सीएम ने ग्राम पंचायत भवन की तारीफ करते हुए कहा कि यह पंचायत भवन किसी सर्किट हाउस से कम नहीं है इससे सभी को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए ग्राम प्रधान हेमलता सिंह की तारीफ भी की। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि चौपाल के माध्यम से सरकार आपके गाँव तक चलकर आयी है चौपाल के माध्यम से आप सभी की जन समस्याओं को सुनने के साथ गाँव में ही निस्तारण कराया जायेगा जो शिकायतें रह जायेगी उन्हें भी जल्द निस्तारण कराए जाने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए हमने सभी अधिकारियों को खुले मंच से स्पष्ट आदेश देता हूँ कि आम जनता की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना जाए। जब गाँवों का विकास होगा तो प्रदेश का विकास होगा तो हमारे देश का भी विकास होगा। इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट आदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते करते हुए सरकारी जमीनों को अवैध मुक्त कराया जाये। चक मार्गो की नाप करा कर उन्हें भी अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाये। तालाब व अन्य सरकारी जमीनों पर कब्जा हटाने के दौरान अगर गरीब व असहाय लोगों का कब्जा यदि है तो उन्हें किसी अन्य स्थान पर व्यवस्था करने के बाद ही कब्जा हटाया जाए। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार में गुंडा, माफिया खुलेआम घूमते थे जो इस सरकार में विलुप्त हो गए है। गांव के विकास के लिए गरीबों को प्रधानमंत्री आवास अब तक 5500000 आवास दिए जा चुके हैं और कुछ लोगों को 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच आवास स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरण कर दिया जाएगा इस दौरान स्थानीय विधायक द्वारा मांग की गई कि ग्राम प्रधानों वह क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बैठने के लिए मीटिंग हाल बनवाया जाए जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी अविनाश कुमार को आदेश देते हुए कहा कि भारत निर्माण सेवा केंद्र के माध्यम से ब्लॉक सर पर मीटिंग हॉल में बनवाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। इससे पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले गांव पहुंचकर पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद वो ग्राम चौपाल पहुंचे जहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और जानकारी हासिल की। ग्राम चौपाल पर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके पहले कार्यक्रम को खाद एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा सांसद उपेंद्र रावत कुर्सी विधायक साकेत वर्मा विधायक दिनेश रावत आदि ने भी चौपाल में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश, भाजपा प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा, पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील सिंह, भाजपा नेता व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष हनुमान प्रसाद द्विवेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम सागर मोर्य आदि कई मंचासीन रहे। इस मौंके पर अवधेश सिंह चंदेल, गोविंद पाठक, मोनू सिंह, ग्राम प्रधान पेचरूआ सोनू सिंह, बबलू सिंह, संतोष कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपाई के अलावा हजारों की संख्या में गांव सहित क्षेत्र के लोग चौपाल में मौजूद रहे।