Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। शाहजहांपुर उप संभागीय परिवहन कार्यालय में मनाया गया सड़क सुरक्षा माह।

    • शासन के निर्देशानुसार 5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाला सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ  परिवहन कार्यालय के परिसर से जागरूकता वाहन रवाना कर किया गया, जिसमें एआरटीओ, क्षेत्राधिकारी यातायात ,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
    •  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार दिनांक 5/01 2023 से 04/02/ 2023 तक मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह का आज उप संभागीय परिवहन कार्यालय शाहजहांपुर में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।
    • यातायात से संबंधित सामग्री को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए-डॉ विजय पाठक

    शाहजहांपुर। 5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाला सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरुवार को परिवहन कार्यालय के परिसर से जागरूकता वाहन को एडीएम वित्त त्रिभुवन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीएम वित्त ने कहा सड़क सुरक्षा मानव जीवन से संबंधित एक गंभीर मुद्दा है, जितनी 1 वर्ष में दुर्घटना से मृत्यु होती है उतनी कोविड-19 से 3 वर्ष में भी मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने बताया डीएम का स्पष्ट निर्देश है कि सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्त अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के संबंध में गंभीरता से प्रयास करें अन्यथा उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा। विद्यालयों में कार्यक्रम करा कर, चौराहों में पीएस सिस्टम चालू करा कर एवं मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। लोक निर्माण विभाग एवं अन्य कार्रवाई संस्थाएं ब्लैक स्पॉट, ब्रेकर आदि का स्थाई रूप से निराकरण करें। लाइट इंडिकेटर लगवाना सुनिश्चित करें। पुलिस एवं परिवहन विभाग वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित करें यातायात नियमों का पालन ना करने पर जुर्माना लगाएं। यातायात माह का आयोजन मात्र इसी माह के लिए नहीं है बल्कि यह अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है इसे दिन प्रतिदिन जारी रखें। 

    शासन के निर्देश पर यातायात सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ परिवहन कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया जहां यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन सिंह ने रवाना किया। सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं आईएमए के अध्यक्ष डॉ विजय पाठक ने कहा कि दुर्घटनाओं में जब कोई व्यक्ति घायल होता है और वह चिकित्सक के पास पहुंचता है तो स्थितियां बहुत ही विपरीत होती हैं खासकर दुर्घटनाओं में अपने प्राण कमाने वाले परिजनों के समक्ष बहुत बड़ी विपत्ति खड़ी हो जाती है इसलिए खासकर युवाओं को इस ओर ध्यान देना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए यातायात सामग्री को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात पर जोर देते हुए कहा कि अगर यातायात से संबंधित सामग्री को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा तो स्कूलों से निकलकर यह मुहिम हर आम जनमानस के दिल और दिमाग में बैठेगी और सफलता निश्चित मिलेगी इससे दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

    यह मुद्दे रहे चर्चा का विषय

    इस मौके पर अधिकारियों एवं  मीडिया बंधुओं, एवं संभ्रांत नागरिकों द्वारा सरकार से निम्न अपीलें की गई हैं। 

    सड़क सुरक्षा मानव जीवन से संबंधित एक गंभीर मुद्दा है, जिसको लेकर सरकार काफ़ी चिंतित है, क्योंकि इस बार जितनी 1 वर्ष में दुर्घटना से मृत्यु हुईं है, जबकि उतनी कोविड-19 से 3 वर्ष में भी लोगों की मृत्यु नहीं हुई हैं।

    1. सर्व प्रथम मीडिया द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में हो रही ज्यादातर मौतों का कारण  हाईवे पर गड्ढों एवं ब्रेकरों तीव्र मोड़ों एवं हाईवे पर बने डिवाइडरों पर लाइटों का न होना तथा सड़कों पर सफ़ेद पट्टी और बने ब्रेकरों पर सफ़ेद पट्टी का न होना मुद्दा रहा ।  
    2. अपर जिलाधिकारी तिरुभवन ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश है, कि सड़क सुरक्षा से संबंधित समस्त अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के संबंध में गंभीरता से प्रयास करें अन्यथा उक्त संबंधित अधिकारियों पर उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी।
    3. विद्यालयों में कार्यक्रम करा कर ,चौराहों मे ps सिस्टम चालू करा कर एवं मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें ।
    4. लोक निर्माण विभाग एवं अन्य कार्रवाई संस्थाएं ब्लैक स्पॉट, ब्रेकर आदि का स्थाई रूप से निराकरण करें।लाइट इंडिकेटर लगवाना सुनिश्चित करें ।
    5. पुलिस एवं परिवहन विभाग वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित करें यातायात नियमों का पालन ना करने पर जुर्माना लगाएं।
    6. यातायात माह का आयोजन मात्र इसी माह के लिए नहीं है, बल्कि यह अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है, इसे दिन प्रतिदिन जारी रखें।

    इस मौके पर अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन ने यातायात माह के शुभ अवसर पर सभी जनपद वासियों से अपील की है, कि समस्त वाहन चालक नियमों का पालन कर वाहन चलाएं तथा नियमों का पालन करें, जिससे कि कोई भी सड़क हादसे का शिकार न हो साथ ही उन्होंने कहा कि जितने लोग कोविड में नहीं मरते हैं, उससे कहीं ज्यादा लोग एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा देते हैं, इसलिये उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए इस सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया है, जिससे अधिक से अधिक लोगों की जानें बचाई जा सकें, जिसको लेकर आज शाहजहांपुर के उप संभागीय परिवहन कार्यालय में यातायत के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें यातायात क्षेत्राधिकारी जगदीश टम्टा विशेष अतिथि विजय पाठक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष विभाग क्रांति खंड रथिन सिंहा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड प्रथम के पी मिश्रा सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड चंद्र किरण यादव यातायात निरीक्षक मुख्य अभियंता यश केस अंबेडकर आर एस पांडे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम शांति भूषण पांडे (एआरटीओ प्रवर्तन) तथा होरीलाल वर्मा यात्री कर अधिकारी नरेंद्र यादव संभागीय निरीक्षक प्राविधिक चीनी मिल निगोही राजेंद्र सिंह चीनी मिल मकसूदापुर आरके सिंह चीनी मिल पुवायां राम कुमार गंगवार सुबोध मिश्रा सागर शर्मा लोक निर्माण विभाग सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित अधिकारी, पीटीआई फूल सिंह शिक्षा निकेतन के शिक्षको एवं परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारी तथा एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.