हाथरस\हसायन। साईकिल सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदाःमौत
हाथरस\हसायन। साइकिल सवार एक अधेड़ व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर रौंद दिया जिससे अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई तथा घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
थाना हसायन क्षेत्र के जरेरा रोड़ पर एक साइकिल सवार करीब 55 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र दुलारी निवासी शंकरपुर गांव के निकट से ही सत्संग सुनकर अपनी साइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे कि तभी रास्ते में उन्हें एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे गुलाब सिंह गंभीर घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों की मदद से उपचार हेतु हसायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर हालत में जिला बागला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से परिजनों में भारी कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।