कन्नौज। कंटेनर लूट कर भाग रहे गिरोह के तीन शातिरों को दबोचा।
रहीश खान\कन्नौज। कन्नौज पुलिस ने इटावा के भर्थना से कंटेनर लूट कर भाग रहे गिरोह के तीन शातिरों को दबोचा है। पकड़े गये लुटेरों के पास से लूटा गया कंटेनर और एक कार सहित 3 असलहे व कारतूस बरामद किये हैं। सौरिख थाने की पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने में सफलता पायी है।
इटावा जिले के भर्थना थाना क्षेत्र में आज दोपहर 5 लुटेरों ने एक कंटेनर लूट लिया था। लूटा गया कंटेनर पांचों बदमाश कन्नौज की तरफ लेकर निकले थे। वायरलेस की सूचना पर एक्टिव हुई कन्नौज की सौरिख थाना पुलिस ने सकरावा चौराहे के पास सौरिख इटावा मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के सलेमपुर के पास कुछ लोग एक कंटेनर छिपाकर खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही फोर्स ने सलेमपुर में छापा मार दिया। पुलिस को देख 2 बदमाश मौके से फरार हो गये।
तीन बदमाशों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पकड़े गये बदमाशों में सौरिख का सुग्रीव यादव और मैनपुरी के अंशुल व अंशू शामिल हैं। तीनों के पास से लूता गया कंटेनर, एक कार, एक पिस्टल व 2 तमंचे सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुये हैं। एसपी कन्नौज कुंअर अनुपम सिंह का कहना है की जल्द फरार बदमाश भी गिरफ्त में होंगे।