बिजनौर। हादसा, इंजन के पटे की चपेट में आकर दर्दनाक मौत।
रिपोर्टर दिनेश कुमार प्रजापति जनपद बिजनौर
बिजनौर। बिजनौर के गांव गंज में एक व्यक्ति की गेहू के खेत मे पानी लगाते हुए इंजन के पटे की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गयापरिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।
![]() |
प्रतीकात्मक:फोटो |
आपको बता दे बिजनौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र मे आने वाले गाँव दारा नगर गंज में इस्लामुद्दीन पुत्र उस्मान जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है अपने घर के पास ही गेहूं के खेत में पानी दे रहा था इस्लामुद्दीन ने ठंड से बचने के लिए एक चादर ओढ़ रखी थी चादर इंजन के पटे की चपेट में आ गई।चादर के चपेट में आने से इस्लामुद्दीन झटके के साथ इंजन के पट्टे में जा फंसा जिससे इस्लामुद्दीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सुबह 11:00 बजे का बताया जा रहा है।हादसे की खबर से परिवार पर मानो बिजली से गिर गई। इस्लामुद्दीन की दर्दनाक मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।