अयोध्या। मेड इन मुंगेर: प्रतिबंधित बोर की अवैध पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार।
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या पुलिस ने 02 अवैध पिस्टल 0.32 बोर और कारतूस के साथ दो अपराधियों को किशुनदासपुर नहर के पास दर्शननगर से गिरफ्तार किया है। बदमाशो की गिरफ्तारी के बाद उनके पास मिले असलहे का उपयोग कब और कहां होना था इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के तहत की जा रही कार्यवाही के दौरान क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अयोध्या कोतवाली मनोज कुमार शर्मा ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।इनमें इन्द्रजीत वर्मा पुत्र रामअजोर वर्मा और संदीप वर्मा पुत्र राम नरायण वर्मा दोनों गांव बरवा बसाइतपुर पोस्ट मोतीनगर थाना पूरा कलन्दर जनपद अयोध्या के रहने वाले हैं।