शाहजहांपुर। गलेरिंग पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन मनाया गया।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। ग्लेयरिंग पब्लिक स्कूल हथोड़ा बुजुर्ग में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी राकेश कुमार पांडे व प्रबंधक आशुतोष शुक्ल ने विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके बाद जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हुई चिंतन गोष्ठी में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि विवेकानंद का जीवन चरित्र युवाओं के लिए सतत प्रेरणा प्रदान करने वाला है उनके जीवन चरित्र का अनुसरण करते युवाओं को अपने चरित्र की सावधानीपूर्वक रक्षा करनी चाहिए क्योंकि चरित्रवान व्यक्ति ही समाज और देश को आगे ले जाने में सक्षम है स्वामी विवेकानंद जी का जीवन हमको देश प्रेम अनुशासन और सत्य निष्ठा का संदेश देता है।
आशुतोष शुक्ल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बच्चों को महापुरुषों के विचारों से सीख लेना चाहिए साथ ही उन्हें अपने माता पिता और गुरु को प्रथम पूज्य मानते हुए उनका अनुकरण करना चाहिए महापुरुषों के विचार जीवन में पथ प्रदर्शक का कार्य करते हैं और कठिन से कठिन परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता प्रदान करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरणा स्वरूप विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्यामा गौशाला के संचालक राजेंद्र राठौर उप प्रधानाचार्य अतुल सिंह, अनुराधा शुक्ला महिमा शर्मा मोनी मंजुला आदित्य कुमार अंतिमा गौतम विमलेश कुमार टिंकू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था में पूजा वर्मा तेजस्वी रागिनी रजनी रंजना बस संचित मिश्रा का सहयोग रहा।