हरदोई। किशोरो को पोषक भोजन ही उपलब्ध कराया जाएः- अपर जिला जज
हरदोई। अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई सुधाकर दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के सरंक्षण एवं अनुमति से एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वाधान में आज राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण तथा पॉक्सो एक्ट विषय पर विधिक जागरूकता शिविर तथा सेन्ट जेम्स स्कूल के साथ गर्म कपड़ों व अन्य सामग्री के वितरण का आयोजन किया गया। अपर जिला जज द्वारा किशोरो से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की गई।
अपर जिला जज द्वारा पाकशाला का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता व साफ-सफाई का जायजा लिया तत्पश्चात पॉक्सो एक्ट विषय पर विस्तृत जानकारी दी तथा किशोरो से उनकी पढ़ाई व कौशल विकास से सम्बंधित प्रशिक्षण के बारे में भी पूछताछ की। अपर जिला जज द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि किशोरो को पोषक भोजन ही उपलब्ध कराया जाए तथा किशोरो को आपस मे भाई-चारे का व्यवहार व अच्छा नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक सर्वेश कुमार, सेन्ट जेम्स स्कूल के प्रधानाचार्य फादर लैंग्सी व स्टाफ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी ,पी0एल0वी0 सुदीप पाण्डेय, शिवम कश्यप व सत्यकिशोर आदि उपस्थित रहे।