कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 24, 25, 26 जनवरी 2023 को "उत्तर प्रदेश दिवस" कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में समस्त संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 24,25 एवं 26 जनवरी 2023 तक चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं औद्योगिक विश्वविद्यालय प्रांगण में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे।
जिसमें पंचायती राज विभाग,यूपीएसआईडीसी, कौशल विकास मिशन,लेदर उद्योग ग्लोबल इन्वेस्टर समिट,केडीए,केस्को,पुलिस विभाग,नगर निगम,कानपुर विजन@2047,ग्राम विकास विभाग,सौर ऊर्जा,बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा विभाग,माध्यमिक शिक्षा,पशुपालन विभाग, पराग डेयरी,खाद विभाग उत्तर प्रदेश,कृषि विभाग,वन विभाग ,उद्यान विभाग, समाज कल्याण,राष्ट्रीय राजमार्ग, कानपुर मेट्रो, एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी आदि लगभग 34 विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दिनांक 25 जनवरी को जनपद कानपुर नगर के विभिन्न विद्यालयों / शिक्षण संस्थानों में "उत्तर प्रदेश दिवस" थीम पर निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।