देवबंद। जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की हत्या पर भाजपा के फायर ब्रांड नेता गजराज राणा ने जताई नाराजगी,कहा-देश को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की जरूरत।
शिबली इकबाल\देवबंद। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष और नगरपालिका मनोनित सभासद गजराज सिंह राणा ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस की देशभक्ति की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। कश्मीर में हिंदुओं को टारगेट कर उनकी हत्या की जा रही है यह बड़ी साजिश है।गजराज सिंह राणा ने कहा कि कश्मीर मे हो रहीं हिंदुओं की हत्या पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस्लामिक जिहादियों का अब प्रमुख निशाना भारत और मुख्य रूप से कश्मीर है। आजादी के बाद से हीं कश्मीर पाकिस्तान के हुक्मरानों की आंखों मे खटकता रहा है।
गजराज सिंह राणा ने कायर आतंकियों की निंदा की।कहा कि सरकार से देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की घोषणा करनी चाहिए। जब उनसे पूछा गया आतंक का इलाज क्या है तो सभासद ने बताया कि सख्ती से निपटा जाए,जरूरत पड़े तो गोली मार दी जाए।उन्होने कहा कि भारत सरकार और जम्मू कश्मीर सरकार पूरी निष्ठा से आतंकवादियों का सफाया करने मे लगी है।इसमें हमारी सेना,सुरक्षाबल और जम्मू कश्मीर पुलिस की देशभक्ति की जितनी भी सराहना की जाए कम है।