कानपुर। व्यापारियों की गुलाल,अनाज और खाद्य सामग्री को जीएसटी मुक्त करने की मांग।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता और प्रदेश सचिव उमा देवी की अगुआई में जूही टायर मंडी में व्यापारी गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें काफी संख्या में व्यापारियों ने संगठन की सदस्यता लेते हुए व्यापारियों की समस्याओं के लिए एकजुट और संगठित होकर संघर्ष का ऐलान किया।गोष्ठी में व्यापारियों ने आगामी बजट में गुलाल,अनाज और आवश्यक खाद्य सामग्री को जीएसटी मुक्त करने या न्यूनतम जीएसटी लगाने की मांग रखी। साथ ही पेट्रोल डीजल को भी जीएसटी में लाने की मांग उठी।
ट्रैफिक जाम को भी एक विक्राल समस्या बताते हुए प्रशासन से जाम से निजात दिलवाने की मांग उठी। व्यापारियों ने कहा की जाम की वजह से बिक्री पर असर पड़ता है और ग्राहक ऑनलाइन खरीददारी करने लगता है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की विसंगतिपूर्ण और महंगाई लाने वाली जीएसटी से इस बार व्यापारियों को कई राहतों की उम्मीद है क्योंकि अब लोकसभा चुनाव अगले वर्ष है।ट्रैफिक जाम की समस्या के लिए प्रशासन के साथ व्यापारियों को भी सहयोग करना पड़ेगा।प्रदेश सचिव उमा देवी ने सबका स्वागत किया व प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव ने धन्यवाद दिया।संचालन जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कठेरिया ने किया।ऋषभ गुप्ता,जितेंद्र कुमार कठेरिया,मो जमाल ,राजकुमार शर्मा, मो चाँद , प्रेमबहादुर ,मो इलियाश , मदनगोपाल गुप्ता , मो अंसार , मो मुमताज , मो फिरोज आदि ने सदस्यता व शपथ ग्रहण की। अभिमन्यु गुप्ता,उमा देवी,सुनील यादव,नरेंद्र कठेरिया,अंकुर गुप्ता, रेशू यादव,मीना देवी,शोभित प्रजापति,प्रभात प्रजापति आदि थे।