अयोध्या। घर में निकले भारी भरकम जहरीले जंतु गोह को वन विभाग की टीम ने पकड़ा।
अयोध्या। कड़ाके की ठंड के दौरान बुधवार को दोपहर के बाद जब धूप खिली तो ठंड से जूझ रहे लोगों के साथ ही जहरीले वन्य जीव भी धूप की सेकने के लिए अपने बसेरों से बाहर निकल पड़े। नगर पंचायत अंतर्गत कस्बा बीकापुर में प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित पत्रकार राजेंद्र पाठक के आवास में बुधवार दोपहर बाद एक ख़तरनाक भारी भरकम जहरीला गोह निकलने से हड़कंप मच गया। दीवाल के सहारे गोह छत पर धूप सेकने के लिए पहुंच गया। परिजन डर के मारे घर के बाहर निकल आए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत कर जहरीले बिछखोपरा को पकड़ लिया। तथा किसी अप्रिय घटना को टाल दिया। गोह को पकड़कर वन विभाग के कर्मी बोरी में भरकर अपने साथ बन रेंज कार्यालय खजुहरट ले गए। वन विभाग की टीम में तारक नाथ चौबे विजय बहादुर यादव आदि शामिल रहे। वन कर्मी तारक नाथ चौबे ने बताया कि पकड़े गए गोह को जंगल में छोड़ा जाएगा। वन विभाग की टीम द्वारा दिखाई गई तत्परता की लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।