देवबंद। देश भक्ति पर आधारित गीतों की इंटर स्कूल प्रतियोगिता में द दून वैली पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।
शिबली इकबाल\देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के उपलक्ष्य में सी0बी0एस0ई0 द्वारा आहूत हब आफ लर्निंग के अंतर्गत देश भक्ति गीतों की इन्टर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं नेताजी केे चित्र के समक्ष विद्यालय के मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, मैनेजर सुमन सिंघल, अनुराग सिंघल, प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, उप-प्रधानाचार्या अंजली आनंद एवं ब्रांच हेड अर्चना शर्मा ने पुष्पार्चन और दीप प्रज्जवलित कर किया।
![]() |
द दून वैली पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राऐं |
कार्यक्रम में सर्वप्रथम ’कैंब्रिज इन्टरनेशनल स्कूल’ ने ’कदम-कदम बढ़ाये जा’ गीत पर शानदार प्रस्तुति दी,तत्पश्चात् ’द दून वैली पब्लिक स्कूल’ के बच्चों ने ’भारत माँ की हम सन्ताने’ गीत से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।’देश धर्म का दीवाना’ गीत से ’सर्वाेदय ज्ञान पब्लिक स्कूल’ ने समा बांधा।अंत में ’बंदे मातरम्’ की पैरोडी से ’नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल’ ने मनोरंजक तरीके से देश भक्ति का संदेश दिया।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने नेताजी के कर्मठ और साहसी जीवन की झांकी को रेखांकित करते हुए आज की पीढ़ी के लिए उनके आदर्शो का अनुगमन करने को प्रेरित किया और विभिन्न स्कूलों द्वारा प्रस्तुत किए गए देश भक्ति के गीतों की सराहना करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया।प्रतियोगिता में ’द दून वैली पब्लिक स्कूल’ प्रथम स्थान,’सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान,व ’नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल’तृतीय स्थान पर रहे।कार्यक्रम के अंत में विजयी स्कूलों एवं बच्चों को स्मृति चिन्ह्,मेडल एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। इस शानदार प्रतियोगिता में जूरी मेंबर्स ने भी नेताजी एवं देश भक्ति पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन छात्रा सारा व वैष्णवी ने सफलतापूर्वक किया।