देवबंद। एसपीसीए का आस मोहम्मद राणा को बनाया गया जिला उपाध्यक्ष।
............ पशु क्रूरता पशु तस्करी को संवैधानिक तरीके से रोकने की दी गई जिम्मेदारी
शिबली इकबाल\देवबंद। सामाजिक संगठन पशु तस्करी एवं क्रूरता रोकथाम (संरक्षण एवं सुरक्षा) एसपीसीए ऑल इंडिया के प्रदेश प्रभारी ने देवबंद क्षेत्र के गांव बन्हेड़ा खास निवासी आस मोहम्मद राणा को सहारनपुर जनपद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।आस मोहम्मद राणा के संगठन के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त किया।
संगठन के प्रदेश प्रभारी ठाकुर निशांत चैहान ने आस मोहम्मद राणा को संगठन का सहारनपुर जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।प्रदेश प्रभारी ने नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष आस मोहम्मद राणा से यह अपेक्षा की है कि वह जनपद में पशु तस्करी व क्रूरता की रोकथाम के लिए संवैधानिक तरीके अपनाते हुए अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और संगठन ने उनसे जो अपेक्षा की है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेगें।अपनी नियुक्ति पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष आस मोहम्मद राणा ने कहा कि वह अपने क्षेत्र में संवैधानिक तरीकों और कानून के दायरे में रहकर पशुओं के साथ हो रही क्रूरता व पशु तस्करी को रोकने का काम करेंगे और संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने का ईमानदारी से प्रयास करेंगे।राव आस मोहम्मद राणा की नियुक्ति पर धूम सिंह एडवोकेट,एवीएन सिंह,चैधरी रविंद्र गुर्जर अभिजीत सैनी राव अमर राव मूसा समय सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।