बलिया। मुख्यविकास अधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण।
रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। मंगलवार को मुख्यविकास अधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल की बिजली की दुर्व्यवस्था पर नाराज़गी जताते हुए तत्काल अस्पताल को 24घण्टे विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने अस्पताल स्थित फिजियोथेरेपी यूनिट,एन आर सी,सिटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे और पैथोलॉजिक यूनिट आदि बारीकी से जांच कर मरीजों से पुछा ताछ भी किया। पैथोलॉजी यूनिट के प्रभारी शम्भू नाथ यादव से किडनी,सीबीसी सहित कई अन्य जांच के आंकड़ों के बाद जांच केन्द्र के गेट पर रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे मरीजों से पुछा कि कितनी देर में आप लोगों को जांच रिपोर्ट मिलती है।
इसके उत्तर में सीएमएस ने बताया कि अस्पताल में सेम डे खून,पिशाब और अन्य जांचों की लगभग दो सौ की रिपोर्ट मरीजों को दो बजे दिन से उपलब्ध हो ने लगती है। सीडीओ ने एचआईवी और डेंगू के मरीजों के बारे में जानकारी ली। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान डिजिटल एक्सरे और सिटी स्कैन यूनिट के द्वार पर मरीजों की लाइन लगे लोगों से भी असुविधा होने के बाबत पूछा तो सभी ने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की काफी कमी होने के कारण थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन एक्सरे और सिटी स्कैन की रिपोर्ट भी यहां समय से जरुर मिल जाती है। इसमें बिजली आपूर्ति का बार बार ठप होने के चलते भी देर लगने का मुख्य कारण है।डाइलेसिस यूनिट के प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में फिलहाल 10बेड हमेशा तैयार रहती है साथ ही दो बेड़ विशेष मरीजों के आरक्षित रहती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल उनकी यूनिट एक भी मरीज ठंड पड़ने के कारण आज नहीं आते हैं। वैसे डायलेसिस की प्रक्रिया में कभी एक एक साप्ताह पर कभी अल्टरनेट डे मरीजों को उपलब्ध कराई जाती है। निरीक्षण के दौरान सीएमएस भी सीडीओ के साथ मौजूद रहे।
मुख्य विकास अधिकारी