हरदोई। ट्रेन की चपेट में आ कर हुई महिला की मौत, शादी के लिए बेटी को देखने वालों के पहले हुआ हादसा।
हरदोई। शादी के लिए बेटी को देखने वाले आने वाले थे। उसी की तैयारियां कर रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि बघौली थाने के तिलकपुरवा निवासी राजेश कुमार की 45 वर्षीय पत्नी रेनू देवी शुक्रवार की सुबह शौच करने के लिए गांव के बाहर से निकली रेलवे लाइन पार कर रही थी। उसी बीच धड़धड़ाती आ रही रन थ्रू ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।इस हादसे में रेनू देवी वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। इसका पता होते ही रोते-बिलखते उसके घर वाले दौड़ पड़े। वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया है कि रेनू के दो बेटियां हैं। उसकी बड़ी बेटी सरोजनी की शादी की बातचीत टड़ियावां थाने के मिहींपुरवा से चल रही थी। शुक्रवार को उसे देखने वाले आने को थे। रेनू देवी उसी की तैयारियां के दौरान वह हादसे का शिकार हो गई। उसके घर वालों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है।