अयोध्या। भैस चोरों के लिए बरदान बना ठंड का मौसम।
अयोध्या। कड़ाके की ठंड में किसान परिवार रजाई में दुबका रहा चोर पशुशाला में बंधी तीन लाख रुपये की कीमती भैस खोल पिकप पर लाद ले गये। किसान को घटना की भनक नही लगी।
![]() |
प्रतीकात्मक:फोटो |
मामला तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम परसांवा महोला मजरे तिवारीपुर जुड़ा है। सोमवार की रात गांव निवासी सदानंद तिवारी पुत्र राम अंजोर तिवारी की पशुशाला में बंधी तीन कीमती भैस सोमवार की रात अज्ञात चोर खोल पिकप पर लाद ले गये।परिजनों को घटना की भनक नही लगी। पीड़ित ने बताया कि रात करीब एक बजे के बाद नीद खुली तो सरिया में बंधी तीन लाख रुपये कीमत की तीन भैस गायब थी।परिजन रात चोरी गयी भैसों की खोजबीन कर रहे थे इसी दौरान उन्हें पड़ोस के ईट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि एक पिकप रात सड़क के किनारे खड़ी थी जिसमे खटपट की आवाज हो रही थी। पीड़ित ने प्रकरण की शिकायत तारुन पुलिस से की है। पीड़ित ने बताया कि घटना की शिकायत करने के उपरांत चौकी प्रभारी रामपुर भगन ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल की है।