Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। प्रदेशीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता हेतु जिला / मण्डलीय का चयन।

    रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी

    बलिया। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में यू०पी० कुश्ती एसोसिएशन के समन्वय से प्रदेशीय सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 से 15 जनवरी, 2023 तक जिला खेल कार्यालय,देवरिया में किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता हेतु आजमगढ मण्डल की टीम का जनपदीय चयन / ट्रायल्स दिनांक दिनांक 10 जनवरी, 2023 को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में एवं मण्डलीय चयन / ट्रायल्स दिनांक 12 जनवरी, 2023 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 10:00 बजे से किया जायेगा। 

    उक्त प्रतियोगिता में 40, 43, 48, 49, 53, 57, 61, 65, 69 व 76 कि०ग्रा० भार वर्ग में आयोजित की जायेगी, जिसमें खिलाडियों को जन्मतिथि प्रमाण पत्र (हाईस्कूल सर्टिफिकेट / नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र) की प्रति एवं छाया प्रति सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या से प्रमाणित पात्रता प्रमाण-पत्र के साथ लाना अनिवार्य है। जिस पर सत्यापित जन्मतिथि, अंको व शब्दों में स्पष्ट रूप से अंकित हो। उक्त चयन / ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सब-जूनियर बालिका कुश्ती खिलाड़ियों की जन्मतिथि 2006, 2007 एवं 2008 के मध्य होनी चाहिये। जिले के इच्छुक कुश्ती बालिका वर्ग के खिलाड़ी इस चयन / ट्रायल में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 13 से 15 जनवरी, 2023 जिला खेल कार्यालय, देवरिया में आयोजित प्रदेशीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय, बलिया में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.