हरदोई। ट्रेन की चपेट में आने से हुई दिव्यांग की मौत, लखनऊ-बरेली रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा।
...... शाहाबाद कस्बे के होली कला का था युवक
हरदोई। लखनऊ-बरेली रेलवे ट्रैक पर पर आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन के पास एक दिव्यांग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताते हैं कि शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला होली कला का रहने वाला था और दोनों पैरों से दिव्यांग था, साथ ही उसे सुनाई भी नहीं देता था। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला होली कला निवासी 35 वर्षीय दीपू तिवारी पुत्र लल्लन तिवारी दोनों पैरों से दिव्यांग था। उसके घर वालों का कहना है कि उसे एक कानों से सुनाई भी नहीं देता था। वह किसी तरह से आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन की तरफ पहुंच गया। वहीं पर रविवार की शाम को वह लखनऊ बरेली रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे दीपू की दर्दनाक मौत हो गई। दीपू तिवारी चार भाई थे, एक उससे बड़ा और दो उससे छोटे हैं। इसका पता होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। दीपू के भाई हरिओम तिवारी ने बताया कि उन लोगों को पुलिस से हादसे के बारे में पता चला। दीपू किसके साथ रेलवे स्टेशन की तरफ पहुंचा ? इस बारे में उसके घर वाले कुछ नहीं जान सके।