मानपुर\सीतापुर। सार्ट सर्किट से लगी आग से हजारों का सामान जलकर राख।
शरद कपूर
मानपुर\सीतापुर। थानांतर्गत में सार्ट सर्किट से घर मे आग लग गई। जिससे घर मे रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। गृहस्वामी मो फिरोज पुत्र जाफर अली निवासी मरसंडा ने बताया कि उनके घर आज दोपहर दो बजे के करीब घर में सार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। जिसमे नगद छह हजार रुपये की नकदी, बेड, फ्रीज, रजाई, गद्दा, साइकिल, खटिया, 4 कुर्शी, मेज व घर के अधिकांश कपड़े जलकर राख हो गए। बताया कि उस वक्त घर मे ताला पड़ा था। जाफर के परिवार में चाचा की मृत्यु हो गयी थी।
उसी को लेकर घर के सभी लोग उन्ही के घर पर थे। जब तक जानकारी हुई तब तक घर की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल रामलखन मौके पर पहुंच गए। लेखपाल ने मौका मुआयना कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही।मौके पर मौजूद पूर्व विधायक रामपाल यादव जिन्होंने कहा प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने को कहा है। लेखपाल ने घर वालो से कहा कि तब तक मेरे साथ चलकर कंबल आदि ले लो ।