कानपुर। बजरंगी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रापर्टी विवाद में वारदात को दिया गया था अंजाम।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में हुई बजरंगी की हत्या का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बजरंगी की हत्या पैसे के लेनदेन की वजह से की गई थी।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण प्रमोद कुमार ने बताया की 29 दिसंबर को कुछ अज्ञात लोगों ने बजरंगी उर्फ वीरू मौर्य की कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात के अनावरण के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया था। जांच पड़ताल में दीपक कनौजिया और पंकज सविता की भूमिका संदिग्ध लगी। जिसके बाद इनको पकड़कर जब पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस उपायुक्त का कहना था की इसका मास्टर माइंड राजकुमार अग्रवाल था। इसका मृतक बजरंगी से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। राजकुमार ने बजरंगी को अपने रास्ते से हटाने के लिए प्लानिंग बनाकर उसकी हत्या करवाई थी।