Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मिश्रिख\सीतापुर। पूर्व प्रधान की उपस्थिति मे लेखपाल द्वारा अग्नि पीड़ितों को बांटे गए कंबल।

    संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख की रिपोर्ट

    मिश्रिख\सीतापुर। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत इस्लामनगर के मज़रा किसनापुर मे अज्ञात कारणों से पंचम पुत्र द्वारिका रामासरे पुत्र द्वारिका की झोपड़ी मे आग लग गई,आग की लपटे उठती देख ग्रामीण आग बुझाने मे जुट गए। 

    काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया,पर तब तक झोंपड़ी जलकर राख हो चुकीं थी, झोपड़ी मे रखा सारा सामान भी राख के ढेर मे बदल चुका था, ग्रामीणों ने पशुओं को बाहर निकाल लिया जिससे कोई पशु हानि नही हो सकी,घटना की खबर पाकर पूर्व प्रधान अली क़ासिम गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से जानकारी ली, तथा घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी मौके पर पहुंची क्षेत्रीय लेखपाल वंदना द्वारा राख हुई सामग्री के बारे मे पूछताछ कर लिखा पढ़ी की गई,तथा तहसील प्रशासन से हर संभव सहायता दिलाने की बात कही, व पीड़ित परिवारों को मौके पर ही कंबल उपलब्ध कराए।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.