देवबंद। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कार्यकर्ताओं की हत्याओं पर रोक लगाने की मांग की।
शिबली इकबाल\देवबंद। बजरंग दल ने कार्यकर्ताओं पर बढ़ते हमलों और हत्याओं को लेकर 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देश के महामहिम राष्ट्रपति को भेजा वहीं देश में बढ़ती जिहादी प्रवृत्ति पर भी रोक लगाए जाने की मांग की है।ज्ञापन में यह भी कहा गया कि पिछले 2 वर्षों में विभिन्न प्रांतों में 9 बजरंग दल कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की गई है।कई बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले भी किए गए।उप जिलाधिकारी संजीव कुमार के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि घृणा फैलाने व झूठे विक्टिम कार्ड खेलकर मुस्लिम समाज को भड़काने वाले मौलवियों व नेताओं के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने, बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले वयस्क और नाबालिगों को एक समान माने जाने जिससे कि नाबालिग होने का लाभ हत्यारों को ना मिल पाए,जेहादी विचारधारा पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कानून बनाए जाने, नफरत फैलाने में मदरसों का योगदान है मदरसों पर प्रभावी व्यवस्था के लिए कानून बनाए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा कि देश के हिंदू संगठनों से जुड़े नेताओं की हत्याओं से जुड़े भी कई मामले सामने आए हैं।आतंक फैलाने के लिए किए जा रहे हमलों में नाबालिगों को आगे किया जा रहा है,जिससे वे कानूनी लाभ उठा सकें बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उक्त सभी मांगों को पूरा किए जाने को लेकर देश के राष्ट्रपति से केंद्र सरकार से आग्रह करने की मांग की गई है। इससे पूर्व बजरंग दल कार्यकर्ता नगर के डाक बंगले पर एकत्रित हुए।यहां से जुलूस के रूप में उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।