कानपुर। कुलपति दोबारा कार्यभार ग्रहण करने पर विधायक अमिताभ बाजपेई ने गंगा में विसर्जित किए पाठक की खड़ाऊ।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा ग्रेट कुलपति विनय पाठक के दोबारा कार्यभार ग्रहण करने पर जिन खड़ाऊ अभी तक विश्वविधालय में कार्यों का निर्वाहन किया गया उनका विसर्जन गंगा नदी सरसैया घाट में किया गया। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि इस वर्तमान सरकार की जीरो टोलरेंस का यह नायाब नमूना है। एवं जब कुर्सी पर बैठ गए हैं तो खड़ाऊ का क्या काम। ना कोई पूछताछ ना कोई पकड़ा गया, इससे बड़ा मजाक क्या हो सकता है।
समाजवादी कार्यकर्ताओं एवं इरफान सोलंकी के मामले में बिना जांच के सीधे घर पर दबिश दे दी जाती है। बिना जांच के गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाता है। यहां सीबीआई जांच के नाम पर बड़े खेल खेलें जा रहे हैं। साथ में मौजूद रहे-कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी, नीरज सिंह, संयुक्त विपक्ष मोर्चा के संयोजक सुरेश गुप्ता जी, हरी ओम पांडे, कुतुबुद्दीन मंसूरी, अंबर त्रिवेदी, नंदलाल जायसवाल, वरुण मिश्रा, हाजी जिया, वरुण यादव, वीरेंद्र त्रिपाठी, मोहम्मद सारिया वि.स. अध्यक्ष, सुशील तिवारी, अंकुश, राकेश दीक्षित, प्रेम यादव, आफताब आलम भोलू, रिंकू दीक्षित, बॉबी, आकाश यादव, आशू कनौजिया,सोनू दीक्षित, चेतन पांडे आशीष पांडे आदि मौजूद रहे।