Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कन्नौज। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह जागरुकता रथ को किया रवाना।

    रहीश खान\कन्नौज। गुरुवार से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई।जिलाधिकारी ने आमजन को शपथ दिला यातायात नियमों का पालन करने के लिये  प्रेरित किया। सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के लिये एक जागरूकता रथ भी निकाला गया है। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया। 

    आमजन मानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए 5 जनवरी से 4 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई है। शासन ने संभागीय परिवहन विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यक्रम के तहत कन्नौज में पूरे माह रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता समारोह, नुक्कड़ नाटक व गोष्ठी का आयोजन किया जाना है। कन्नौज में डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला व एसपी कुंअर अनुपम सिंह ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की। डीएम ने बताया कि जिले में पहले से सुरक्षित यातायात को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम चल रहे है। एसपी ने भी कार्यक्रम में याए हुये लोगो को सुरक्षित यातायात का पाठ पढ़ाया। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.