लखीमपुर खीरी। गैंगस्टर में वांछित दस हजार का इनमिया चढ़ा पुलिस के हत्थे।
लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस हजार रुपए का इनमिया बब्लू उर्फ़ गुफरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्ज़े से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। बता दें पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश में सम्पूर्ण जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम व वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सफलता मिली है।
बता दे बृहस्पतिवार को उपनिरीक्षक अनेक पाल सिंह हेड कांस्टेबल मनोज श्रीवास्तव व अन्य सिपाहियों ने बब्लू उर्फ गुफरान को राजेंद्र नगर कस्बा व थाना गोला से धर दबोचा। उप निरीक्षक अनेक पाल सिंह ने बताया बबलू उर्फ गुफरान शातिर किस्म का अपराधी है इसके ऊपर थाना गोला व हैदराबाद में करीब 11 मुकदमे दर्ज है। यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित बब्लू उर्फ गुफरान पर दस हजार का इनाम घोषित है। कब्ज़े से एक अवैध तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक मिस कारतूस बरामद हुई है।