शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने गांधी भवन में कराये जा रहे नवीनीकरण कार्यो का किया निरीक्षण।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने गांधी भवन पहुंचकर कराये जा रहे नवीनीकरण कार्याें का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी भवन प्रेक्षागृह शहर के महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक प्रमुख केन्द्र भी है, इसलिए इसकी भव्यता एवं उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुये कार्यो को जल्द से जल्द निर्धारित समय में पूर्ण किया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी उपस्थित रहे।