सिकंदराराऊ\हाथरस। अनियंत्रित ट्रक ने स्विफ्ट कार को रौंदा, एक बालक समेत पांच लोग मामूली घायल।
सिकंदराराऊ\हाथरस। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। अलीगढ़ रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने स्विफ्ट कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी । दोनों तरफ से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन देवयोग के चलते कार में सवार एक बालक समेत 5 लोग बाल बाल बच गए। सभी कार सवार मामूली रूप से घायल हुए हैं।
मंगलवार की सुबह एक स्विफ्ट कार में सवार होकर एक परिवार के 5 सदस्य अलीगढ़ की ओर से जलेसर जा रहे थे। जैसे ही कार रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी अनियंत्रित गति से आ रहे एक ट्रक ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । ट्रक की टक्कर से कार आगे चल रहे एक अन्य ट्रक में भिड़ गई । जिससे स्विफ्ट कार का अगला और पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । लेकिन कार में बैठे परिवार के 5 सदस्यों में से किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई। सभी लोग बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के चलते यातायात अवरुद्ध हो गया। जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।