Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। लुई ब्रेल का जन्म दिवस समारोह, ब्रेल की तरह अपनी उपयोगिता का एहसास कराये दिव्यांग - वीरेन्द्र कुमार

    ........... लुई ब्रेल के जन्म दिवस पर सरकारी अवकाश घोषित हो

    इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। सर रावर्ट लुई ब्रेल के जन्म दिवस के अवसर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल में शिविर व गोष्ठी का आयोजन किया शिविर का उदघाटन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने किया। इस अवसर  अवसर पर उन्होंने  कहा दिव्यांग व्यक्तियों को स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर बनाने के लिये पार्टी लगातार कार्य कर रही है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की दिव्यांगजन ब्रेल की तरह अपनी उपयोगिता का एहसास कराये। दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर असम्भव को भी सम्भव बनाया जा सकता है। 

    वीरेन्द्र कुमार ने सर रावर्ट लुई ब्रेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा की ब्रेल 6 वर्ष की अवस्था में जुता सिलने वाले अवजार से आंख में चुभने के कारण नेत्रहीन हो गये थे। 17 वर्ष की उम्र में लुई ब्रेल ने एक अंग्रेज अधिकारी के सहयोग से स्पर्श लिपि का आविष्कार करके सारी दुनिया के नेत्रहीन व्यक्तियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया| जिसकी वजह से ही आज देश व दुनिया के नेत्रहीन व्यक्ति उच्च शिक्षा ग्रहण कर ऊंचे पदों पर आसिन हैं| सरकार को लुई ब्रेल के जन्म दिवस पर सरकारी अवकाश घोषित करे। आज शिविर में ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, व्लाइंड स्टीक, रेलवे रियायती, रेलवे यूनिक कार्ड, यू डी आई डी कार्ड, रोजगार के लिए ऋण के फार्म भरे गये | शिविर में सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमार, राहुल कुमार, आनन्द तिवारी, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, बंगाली शर्मा, पुष्पेन्द सिंह, रहीश  आदि शामिल थे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.