सम्भल। मकर संक्रांति पर्व से एक दिन पहले आज लोहड़ी पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा।
उवैस दानिश\संभल। जनपद में मकर संक्रांति पर्व से एक दिन पहले आज लोहड़ी पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है ,लोहड़ी पर्व पर चंदोसी के ए वी सी मसरी स्कूल में खास कार्यक्रम का आयोजन कर लोहड़ी पर्व मनाया गया ।
संभल जनपद के चंदोसी में आज लोहड़ी पर्व पर ए वी सी मोंटेसरी स्कूल में खास कार्यक्रम का आयोजन धूम धाम से लोहड़ी मनाई गई। मकर सक्रांति से एक दिन पहले मनाए जाने वाले लोहड़ी पर्व पर स्कूल की टीचर ने बच्चो के साथ जमकर भांगड़ा और गिद्दा डांस किया अलाव जलाकर लोहड़ी के गीत गाए गए , स्कूल की संचालिका संगीता भार्गव ने स्कूल के बच्चों को लोहड़ी पर्व का महत्व समझाया , इस दौरान सभी ने रेवड़ी, मूंगफली का लुत्फ भी उठाया ।
संगीता भार्गव स्कूल संचालिका