हरदोई। स्नेह वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नवीन गल्ला मंडी में आई कैंप लगाया गया।
हरदोई। स्नेह वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नवीन गल्ला मंडी हरदोई हॉल में आई कैंप लगाया गया। जहां तमाम मरीजों को ड़ा॰ वी पी गौतम (वरिष्ठ नेत्र सर्जन) व ड़ा॰ अनिल वर्मा (नेत्र सर्जन) के द्वारा आंखो की जांच कर दवाई वितरण किया गया। साथ ही जिस को भी मोतियाबिंद संबंधित परेशानियां निकली उनका एक से 3 फरवरी तक जिला चिकित्सालय हरदोई में ऑपरेशन भी कराया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष नेहा सिंह ने बताया कि वह करोना काल में भी इस तरह के कई कैंप आयोजित कर चुकी हैं और समय-समय पर इस तरह के कैंप लाभार्थियों के लिए लाती हैं जिससे तमाम गरीब तबके के लोग इस कैंप का लाभ ले सके। मंडी समिति हरदोई में करने के पीछे संस्था का उद्देश्य वहां के पल्लेदार मजदूर एवं अन्य गरीब तबके के लोगों को लाभ पहुंचाना था उन्होंने कहा आगे भी वह इस तरीके के कैंप का आयोजन करती रहेंगी। इस अवसर पर देवी शंकर कनौजिया नेत्र परीक्षण अधिकारी, अखिलेश श्रीवास्तव नेत्र परीक्षण अधिकारी, स्नेह वेलफेयर फाउंडेशन टीम उपस्थित रहे।