शाहजहांपुर। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बाइक रैली निकालकर किया जागरूक।
......... सहायक संभागीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। यातायात जागरूकता हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 5 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बाइक रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
सोमवार को पुलिस लाइन में यातायात जागरूकता हेतु महिलाओं एवं पुरषों की बाइक रैली को पुलिस अधीक्षक व एआरटीओ शांति भूषण पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली पुलिस लाइन से होकर सुभाष चौराहा होते हुए वापस खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी को सुगम यातायात हेतु नियमों का पालन करना चाहिए एवं हेलमेट का प्रयोग करे। इस दौरान एआरटीओ शांति भूषण पांडेय, एआरटीओ एमपी सिंह, पीटीओ होरीलाल वर्मा सहित उप संभागीय कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।