Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    पिहनी। डॉक्टर की सलाह : ठंड में सांस और हृदय के रोगी रहें सतर्क, हाड़ कपाती ठंड में सीएचसी पर मरीजों की संख्या बढ़ी।

    नवनीत कुमार राम जी

    पिहनी। हाड़ कपाती ठंड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहनी पर सर्दी जुकाम बुखार के मरीजों की संख्या  मे एक सैकड़ा मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। पिछले दिनों लगभग तीन  सौ मरीजों पहुंच रहे थे लेकिन एक सप्ताह से लगभग 400 मरीजों की संख्या हो रही है। दूसरी तरफ  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने सास व हृदय रोगियों को सर्दी में सतर्क रहने की बात कही है। 

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी के अधीक्षक डॉ जीतेंद्र श्रीवास्तव

    डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड में सांस और हृदय रोगियों की दिक्कतें बढ़ने लगती है। ठंड के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने, हाइपोथर्मिया और नसों व जोड़ों का दर्द भी बढ़ने लगता है। इसलिए डॉक्टर सबसे पहले ठंड से बचने और रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं। बताया कि सर्दियों में राइनो वायरस की सक्रियता बढ़ जाती है। इससे खासी, जुकाम के साथ फेफड़ों में इंफेक्शन और सांस की नली में सूजन से सांस फूलने (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज-सीओपीडी) की दिक्कत बढ़ जाती हैै। इसके अलावा ठंड बढ़ने से हाइपोथर्मिया होने का डर रहता है। इस बीमारी में ब्लड प्रेशर कम होने और शरीर के विभिन्न अंगों के ठीक से काम करने में परेशानी होने लगती है। ठंड में खून की नसें सिकुड़ने की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने से हार्ट अटैक का डर भी रहता है।

    • ऐसे करें बचाव

    1. ठंड से बचें, अत्यधिक ठंड में सुबह या शाम को टहलने न निकलें
    2. बाहर निकलना बहुत जरूरी हो तो पूरे गर्म कपड़े पहनकर रखें
    3. इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के हाईप्रोटीन डाइट युक्त मोटी दालें और विटामिन सी युक्त मौसमी फल खानपान में शामिल करें
    4. गुनगुना पानी नियमित अंतराल पर पीते रहें
    5. अगर बीपी या हार्ट की दवा लेते हैं तो इसे नियमित रूप से लेते रहें और नियमित अंतराल पर डॉक्टर की सलाह भी जरूर लें। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.