सम्भल। शहर के सरकारी कार्यालय के साथ ही मदरसों में भी गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
उवैस दानिश\सम्भल। शहर के सरकारी कार्यालय के साथ ही मदरसों में भी गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण के साथ छात्रों ने राष्ट्रीय गान के बाद सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा गीत गाया। इसके अलावा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
गुरुवार को शहर भर के मदरसों में गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर ध्वजारोहण किया गया आर्य समाज रोड स्थित मदरसा अजमल उलूम और एजेंटी के चौराहे पर स्थित मदरसा निदा ए इस्लाम में प्रबंधकों ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद छात्रों ने राष्ट्रगान गाया और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान दोनों ही मदरसों में देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए गये।
इसमें बच्चों ने अपने नाटक में रूपांतर के जरिए देश को आजाद कराने में शहीद हुए और उलेमाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मदरसे के छात्रों ने हिंदी, उर्दू व अंग्रेजी में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में तकरीर की। तो वहीं मदरसे के मौलानाओं ने देश को आजाद कराने में शहीद हुए उलमा इकराम के बारे में विस्तार पूर्वक उनके जीवन पर प्रकाश डाला।